इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन मथुरा के तत्वावधान में रविवार को कॉफी विद हेमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद हेमामालिनी एवं इब्जा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी भी मौजूद रहे। बैठक में ज्वैलर्स कारोबार से जुड़े व्यापारियों ने अपनी समस्याएं भी गिनाईं।
पदाधिकारियों ने सांसद हेमामालिनी से मथुरा शहर में ज्वैलरी पार्क की स्थापना की मांग की। इब्जा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने धारा 411, 412 में संशोधन के लिए आग्रह किया। इसके साथ पुरानी खरीद के फॉर्म को पूरे देश में लागू करने के साथ ज्वैलर्स की सुरक्षा के लिए पूरे प्रदेश के सराफा व्यवसायियों को शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की।
जिलाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने ज्वैलर्स की समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मथुरा के चांदी व्यापार की देश ही नहीं दुनिया में क थी, लेकिन सरकार की नीतियों के चलते आज यह कारोबार अपनी चमक खोता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार से अगर सहायता और सुरक्षा मिले तो मथुरा का चांदी कारोबार पुन: देश और विदेश में अपनी चमक बिखेर सकता है।
ज्वैलर्स की समस्याओं और मांगों पर सांसद हेमामालिनी ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि हम जल्द ही मथुरा में ज्वैलरी पार्क लेकर आएंगे और भी अन्य जो समस्या है उस पर केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा कर उसका निवारण जल्द ही कराएंगी। सांसद हेमा की तरफ से संगठन एवं प्रदेश के ज्वैलर्स बंधुओं को ऐसा पूर्ण आश्वासन दिया गया है।