कोरोना वायरस के खतरे के चलते भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ व कोलकाता में होने वाले वनडे मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। लखनऊ में अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में 15 मार्च को दूसरा वनडे होना है, जबकि कोलकाता में 18 मार्च को अंतिम मैच।
दरअसल, खेल मंत्रालय ने परामर्श जारी कर कहा है कि अगर किसी खेल प्रतियोगिता को स्थगित नहीं किया जा सकता है तो फिर दर्शकों के बिना इसका आयोजन किया जाना चाहिए। बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, ‘अगर हमें भीड़ जुटाने से बचने की सलाह दी जाती है तो हमें उसका पालन करना होगा।’
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सचिव युद्धवीर सिंह ने कहा कि हम बीसीसीआई के निर्देशानुसार काम कर रहे हैं। मैच तय समय पर होगा। वहीं, इकाना के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय सिन्हा ने कहा कि बीसीसीआई का निर्देश सर्वोपरि है। कोरोना के डर से इनकार नहीं किया जा सकता।