लखनऊ गुरुवार को एक अनूठी शादी का गवाह बना। बेटियों को बराबरी का दर्जा देने का संदेश लेकर नई परंपरा की शुरुआत हुई, जब राजेश कुमार विद्यार्थी की बिटिया रचना रथ पर सवार होकर अपनी बरात लेकर विवाह स्थल पहुंची। इसमें किसी एक पक्ष का सिर ऊंचा करने के बजाय, दोनों को बराबरी का सम्मान देने की पहल की गई।
लखनऊ बना अनूठी शादी का गवाह, यूं विवाह स्थल पर पहुंची दुल्हन