टॉप मॉडल्स और एक्ट्रेस रहीं हैं ट्रंप की पत्नियां, 3 शादियों के बाद आज ऐसी है फैमिली लाइफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आगामी भारत यात्रा कई कारणों से सुर्खियों में है। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का यह पहला भारत का दौरा है। अहमदाबाद में 24 फरवरी को उनके स्वागत की तैयारियों और लाखों लोगों की संभावित उपस्थिति के बीच उनकी मुलाकात से जुड़े किस्से एक बार फिर सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रंप एक उद्योगपति रहे हैं और ग्लैमर की दुनिया से उनका रिश्ता काफी पुराना रहा है। जिन चर्चित महिलाओं से उनके ताल्लुक की कहानियों ने सुर्खियां बटोरीं, उनमें से कुछ हैं- गैबरीला सबेतिनी, कार्ला ब्रूनी, रोवेने ब्रिवेर, मार्ला मेपल्स और कारा यंग।