अश्लील वीडियो और फोटो बेचने वाला एक और गिरफ्तार

 तीन दिन पहले अमेठी शहर में अश्लील वीडियो व फोटो विक्रेता के पकड़े जाने के बाद बुधवार को मुसाफिरखाना में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया। पुलिस ने मुसाफिरखाना कस्बे में किशोरों को अश्लील वीडियो व फोटो बिक्री करने वाले मोबाइल दुकानदार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लैपटॉप व चार्जिंग लीड जब्त कर युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।


एसपी डॉ. ख्याति गर्ग ने अश्लील कमेंट, अश्लील वीडियो बनाने व फोटो बिक्री के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रखा है। इसी अभियान के तहत तीन दिन पहले अमेठी शहर में एक दुकानदार पकड़ा गया था। बुधवार को मुसाफिरखाना पुलिस ने कस्बे के इसौली रोड स्थित मस्जिद के सामने बब्लू मोबाइल डॉट कॉम दुकानदार को धर दबोचा।
उपनिरीक्षक गिरिजेश प्रताप नारायण मिश्र के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम की ओर से की गई छापामारी में लैपटॉप व चार्जिंग लीड के साथ लैपटॉप में लोकल डिस्क-सी में न्यू फोल्डर में एचडी नाम की फाइल में अश्लील वीडियो व फोटो का संग्रह पाया।
पूछताछ में उसकी पहचान थाना क्षेत्र के गांव पूरे काजी मजरे जाखाशिवपुर निवासी इशरार अहमद के पुत्र सज्जाद उर्फ बब्लू के रूप में हुई। सज्जाद ने लैपटॉप में अश्लील वीडियो व फोटो रखने की बात स्वीकार करते हुए नाबालिग बच्चों को पेन ड्राइव व मोबाइल में डाउनलोड कर बिक्री करने की बात स्वीकार की।
एसपी डॉ. ख्याति गर्ग ने बताया कि आरोपी पर इलेक्ट्रॉनिक रूप में कामोत्तेजक सामग्री प्रकाशित करने, कामुकता व्यक्त करने के लिए अश्लील साहित्य बेचने, छोटे बच्चों को अश्लील वीडियो व फोटो डाउनलोड करने से जुड़ी धारा के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रेसवार्ता में एएसपी दयाराम सरोज व खुलासा करने वाली टीम मौजूद रही।