जिस सड़क पर गड्ढे ने ली जान...वो सरकारी कागजों में चकाचक, हादसे के बाद मांगी रिपोर्ट

आगरा में जिस ग्वालियर रोड पर रोहता के सामने गड्ढे के कारण गिर जाने के बाद ट्रक से कुचलकर महिला की जान गई, वहां कागजों में सड़क चकाचक है। गड्ढा मुक्ति अभियान में लोक निर्माण विभाग ने इसे भी शामिल किया था। हकीकत अब सामने आई है। गड्ढे और गहरे हो चुके हैं। सड़क चलने लायक नहीं है। हर 10 मीटर पर गहरा गड्ढा है


हादसा हो जाने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता योगेश पंवार ने अधिशासी अभियंता नरेश कुमार से रिपोर्ट मांगी है। शहर की सड़कों में सबसे ज्यादा गहरे गड्ढे ग्वालियर रोड पर ही हैं। यहां भारी वाहन गुजरते हैं। बारिश से पहले लोक निर्माण विभाग ने गड्ढा मुक्ति अभियान केलिए जिले भर में 100 प्रमुख सड़कों का चयन किया था।