आगरा की थाना ताजगंज पुलिस जेल भेजे गए भीमा उर्फ सुरेंद्र के सहयोगियों पर भी शिकंजा कसेगी। उससे पूछताछ में देह व्यापार से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी पुलिस को मिली है। आरोपी ने 24 से अधिक एजेंट और सहयोगियों के नाम बताए थे। इनमें कई एजेंट दिल्ली के हैं। पुलिस सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली जाएगी।
शुक्रवार को थाना ताजगंज पुलिस ने धांधूपुरा निवासी भीमा उर्फ सुरेंद्र को गिरफ्तार किया था। उसके पास से नशीला पाउडर बरामद किया था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। पूछताछ में आरोपी भीमा ने देह व्यापार में शामिल होने की जानकारी दी थी।
भीमा के मोबाइल में तीन हजार युवतियों के फोटो और मोबाइल नंबर मिले थे। कई लोगों के नंबर भी मिले हैं। इनमें दिल्ली के एजेंट के अलावा होटलों के कर्मचारी और कई रसूखदार लोग भी शामिल हैं। पुलिस अब इन नंबरों के बारे में पता कर रही है।